Garhwa : गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के कमरमा गांव में नए ईंट भट्ठे की चिमनी निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया। चिमनी अचानक धराशायी हो गई, जिसमें 5 मजदूर मलबे में दब गए। एक की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं। सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले थे।
कमजोर ईंटों से हुआ हादसा
मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के चिमनी पर काम कर रहे थे कि ईंटें कमजोर होने से पूरी संरचना गिर गई। हेड मिस्त्री ने बताया कि ईंटों की कमजोरी ही हादसे की वजह बनी। भट्ठा संचालक ने कहा कि मिस्त्री से ही पूरी जानकारी लेंगे।
रेस्क्यू और इलाज
सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से मलबे से सभी को निकाला गया।। घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान पप्पू नाम के मजदूर की मौत हो गई। अन्य चार का इलाज जारी है। अस्पताल चिकित्सक ने पुष्टि की कि पांच घायल आए थे, जिनमें एक की मौत हुई।

पुलिस की कार्रवाई
मेराल थाना प्रभारी ने बताया कि सभी यूपी के मजदूर हैं। मलबे को साफ किया जा रहा है ताकि कोई और दबा न हो। घटना की सूचना एसडीएम और डीएमओ को दे दी गई है। पुलिस जांच कर रही है और लापरवाही के आरोप में कार्रवाई की संभावना है।
Also Read : गढ़वा में मंडल डैम विवाद : विस्थापितों ने डीएफओ समेत 7 वनकर्मियों को बंधक बनाया, पुलिस ने छुड़ाया