Ranchi : राजधानी रांची के अरगोड़ा अंचल कार्यालय के पास स्थित पानी टंकी के समीप गुरुवार दोपहर अचानक एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। यह घटना करीब दोपहर 12 बजे की है। आग लगते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। समय रहते कार्रवाई होने से बड़ा हादसा टल गया। आग लगने से ट्रांसफार्मर पूरी तरह जल गया है।
फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर मौजूद तो रहे, लेकिन उन्होंने इस घटना पर कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया। वहीं, बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह केबल में आई खराबी हो सकती है, जिससे चिंगारी ट्रांसफार्मर तक पहुंची और आग भड़क गई। अधिकारी ने यह भी कहा कि इस ट्रांसफार्मर को जल्द ही बदला जाएगा ताकि लोगों को बिजली और पानी की सुविधा में कोई परेशानी न हो।
Also Read : बोकारो में नवल किशोर सिंह, मुकेश कुमार पांडेय और रूपेंद्र कुमार राणा का पिपिंग सेरेमनी संपन्न
Also Read : बोकारो में नवल किशोर सिंह, मुकेश कुमार पांडेय और रूपेंद्र कुमार राणा का पिपिंग सेरेमनी संपन्न
Also Read : श्रावणी मेले का हुआ शुभारंभ, मंत्री सुदिव्य सोनू ने फीता काटकर किया उद्धघाटन
Also Read : अगस्त 2025 में 15 दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज, जानिए पूरी छुट्टियों की लिस्ट