Deoghar : देवघर जिले के टावर चौक स्थित एक बहुमंजिला कपड़े के शोरूम में बीती देर रात अचानक भीषण आग लग गई। रात करीब 2:30 बजे स्थानीय लोगों ने शोरूम से धुआं उठते देखा। जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए दो और दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। करीब साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना रात में हुई, जो एक तरह से राहत की बात रही। अगर यह हादसा दिन में होता, तो भारी ट्रैफिक के चलते दमकल की गाड़ियों का पहुंचना मुश्किल हो सकता था, जिससे नुकसान और ज्यादा हो सकता था।
घटना की जानकारी मिलने पर कुंडा थाना के इंस्पेक्टर राजीव कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। हालांकि पूरी जांच के बाद ही असली कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Also Read : झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होते ही 12 बजे तक स्थगित