Deoghar : देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम में श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ रहा है। अब तक सावन की तीन सोमवारी पर लाखों श्रद्धालु बाबा नगरी पहुंच चुके हैं। कल सावन की आखिरी सोमवारी है, जिसमें करीब 3 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है।
अब तक 44 लाख श्रद्धालु पहुंचे बाबा धाम
देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जानकारी दी कि इस वर्ष 1 अगस्त तक करीब 44 लाख श्रद्धालु बाबा मंदिर में जलार्पण कर चुके हैं। अभी सावन के समाप्त होने में एक सप्ताह बाकी है, जिससे यह संख्या पिछले साल के 47 लाख को पार कर सकती है।
मंदिर की आय 5 करोड़ 34 लाख रुपये
श्रावणी मेले के दौरान बाबा मंदिर की अब तक की कुल आय 5 करोड़ 34 लाख रुपये पहुंच चुकी है। यह आय विभिन्न स्रोतों से प्राप्त हुई है।
शिव के जयकारों से गूंज उठा देवघर
श्रावणी मेले के 24वें दिन रविवार को सुबह 4:22 बजे से श्रद्धालु कतार में लगकर जलार्पण कर रहे हैं। पूरे मंदिर परिसर में शिव के जयघोष गूंज रहे हैं।
शीघ्र दर्शनम सेवा पर रोक
प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि रविवार और सोमवार को “शीघ्र दर्शनम” सेवा बंद रहेगी, ताकि सभी श्रद्धालु सामान्य लाइन से दर्शन कर सकें।
प्रशासन की तैयारियां पूरी
जिला प्रशासन ने आखिरी सोमवारी को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।
Also Read : भारत में पहला 5G कैप्टिव नेटवर्क : BSNL और NRL ने मिलाया हाथ