Koderma : कोडरमा जिले के जयनगर प्रखंड के घूरमुंडा गांव में हाथियों के झुंड ने किसानों की तैयार धान की फसल को बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों का यह झुंड श्मशान घाट के रास्ते तरिया के खेतों तक पहुंचा और थोड़ी ही देर में पूरी फसल रौंद दी।
किसानों ने बम-पटाखे और मशाल जलाकर हाथियों को भगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी महीनों की मेहनत खत्म हो चुकी थी। इससे पहले मोंथा चक्रवात की भारी बारिश ने भी धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया था, जिससे किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ी।
स्थानीय लोग बता रहे हैं कि यह झुंड कई दिनों से इलाके में आतंक मचा रहा है। शनिवार देर रात भी हाथियों ने गड़गी रेलवे फाटक को तोड़ दिया था। बार-बार हमलों से ग्रामीण भयभीत हैं और कई किसान अब रात में अपने खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं।

वन विभाग की टीम घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि हाथियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और फिलहाल उन्हें बराकर नदी पार खदेड़ दिया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथियों या झुंड को देखते ही वन विभाग को सूचना दें और उनसे दूरी बनाए रखें।
वन विभाग ने यह भी कहा कि फसल के नुकसान की भरपाई की जाएगी। रेंजर रविन्द्र कुमार ने बताया कि प्रभावित किसान आवेदन देकर नुकसान का आकलन करवा सकते हैं। इसके बाद संबंधित अंचल कार्यालय के माध्यम से मुआवजा दिया जाएगा।

