Gumla : कामडरा प्रखंड के कई गांवों में जंगली हाथियों के झुंड ने पिछले दो दिनों में हड़कंप मचा दिया है। झुंड सिमडेगा की ओर से आया है और अब तक सैकड़ों एकड़ धान की फसल बर्बाद कर चुका है। साथ ही दो किसानों के घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
टुरुंडू डूमरटोली में 14 हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए है, जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। बसिया क्षेत्र के फॉरेस्टर प्रभारी लिब्नुस कुल्लू ने बताया कि हाथियों ने बीती रात मेरी तोपनो और इमिल तोपनो के घरों को क्षतिग्रस्त किया।
चैनपुर के बुकमा गांव में भी झुंड ने दो किसानों की फसल रौंद दी। सदान बुकमा गांव के किसान दिलबर नगेसिया ने बताया कि बीती रात उनके खेत में लगभग एक क्विंटल आलू की फसल बर्बाद हो गई। डीपा बुकमा के किसान सुधीर बाड़ा और उनकी पत्नी ने कहा कि उनके लगभग दो एकड़ धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है।

पीड़ित किसानों ने वन विभाग से नुकसान का मुआवजा देने और हाथियों को गांव से दूर खदेड़ने की मांग की है, ताकि भविष्य में और नुकसान न हो।
जंगली हाथियों का यह झुंड चैनपुर, जारी और कामडरा प्रखंडों के सीमावर्ती जंगलों में डेरा डाले हुए है। रात के समय ये झुंड बुकमा, बरटोली, छतरपुर, बम्हनी, बेंदोरा, सरखी, श्रीनगर सहित कई गांवों में घुसकर किसानों की फसल और घरों को नुकसान पहुंचाते हैं।
किसानों का कहना है कि हर साल धान के मौसम में यह समस्या आती है और ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। पिछले साल भी झुंड के कारण दर्जनों किसानों को नुकसान हुआ था।
Also Read : जमशेदपुर में टाटा स्टील हॉफ मैराथन 30 नवंबर को, 9.2 लाख रुपये इनाम
Also Read : गिरिडीह में अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा, छह कारीगर को पुलिस ने दबोचा

