Ranchi : रांची के बुंडू थाना क्षेत्र में कांची नदी के किनारे एक सड़ा-गला शव बरामद हुआ है। शव की हालत देखकर लगता है कि यह कई दिनों तक नदी में बहता रहा, जिसके कारण यह पूरी तरह सड़ चुका है। शव का सिर भी गलकर कंकाल में बदल गया है।
पुलिस की जांच शुरू
बुंडू थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि यह शव किसी लापता व्यक्ति का हो सकता है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि उनके क्षेत्र से कोई व्यक्ति लापता है, तो वे तुरंत बुंडू थाना संपर्क करें, ताकि शव की पहचान हो सके।