Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक कंटेनर बेकाबू होकर करजा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे बाया नदी में गिर गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार, कंटेनर रेवा रोड में दूध उतारकर मुजफ्फरपुर लौट रहा था। करजा बाया नदी पुल के पास सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर के अचानक चकमा देने के कारण कंटेनर चालक ने स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो दिया और वाहन पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा।
कंटेनर का चालक और उपचालक समय रहते बाहर निकलकर सुरक्षित बच गए। स्थानीय लोगों और करजा थाना पुलिस ने कंटेनर को बाहर निकालने में मदद की। भारी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कंटेनर को नदी से निकाला गया। इस हादसे के दौरान कुछ देर के लिए रेवा रोड पर यातायात बाधित रहा। पुलिस और 112 टीम ने तुरंत जाम हटाकर यातायात को नियंत्रित किया। स्थानीय युवक रंजीत कुमार ने बताया कि कंटेनर गिरते समय बहुत जोर की आवाज हुई, लेकिन चालक और उपचालक सुरक्षित हैं।
Also Read : सर्दियों में नाभि में सरसों का तेल लगाने के फायदे… जानें

Also Read : सर्द शुरू होते ही रूम हीटर की बाजार में लौटी रौनक, बेहतर कंपनी को चुने ऐसे…

