Dhanbad : एक ओर जहां लोग बीती रात चंद्र ग्रहण देख रहे थे, वहीं दूसरी ओर धनबाद के कुमारधुबी ओपी थाना क्षेत्र के बगानधौड़ा गांव में चोरों ने एक तरह का ‘ग्रहण’ लगा दिया। चोरों ने एक ही रात में 8 घरों के ताले तोड़कर चोरी की और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर कुमारधुबी ओपी प्रभारी राजेश लोहरा पुलिस बल के साथ स्पॉट पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
एक साथ 8 घरों में चोरी की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सभी घर खाली थे, इसलिए चोरी का सटीक नुकसान अभी नहीं पता चल सका। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर नाराजगी जताई और कहा कि पुलिस सोती रही, जबकि चोर अपना काम करते रहे।
मकान मालिक का बयान
एक मकान मालिक ने बताया कि वह बाहर गए थे। लौटने पर देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था और जेवरात व नकदी चोरी हो गई। हालांकि, अभी चोरी की कुल राशि का अंदाजा नहीं लगाया जा सका।
4 घंटे में अंजाम दी चोरी
ग्रामीणों का कहना है कि जिन 8 घरों में चोरी हुई, वे आधा किलोमीटर के दायरे में हैं। इस घटना को अंजाम देने में चोरों को कम से कम 4 घंटे लगे होंगे, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। लोगों ने इलाके में शराबियों और जुआरियों के जमावड़े पर भी चिंता जताई। उनका कहना है कि अगर पुलिस चाहे तो 24 घंटे में इस मामले का खुलासा हो सकता है।
पुलिस की कार्रवाई
कुमारधुबी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द कार्रवाई और चोरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
Also Read : पत्थर लोडेड ट्रक ने 7 वर्षीय मासूम को कुचला, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम