Seraikela : सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े लूट और फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। छोटा सिजुलता के नवोदय चौक के पास स्थित एक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में तीन बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब 60 हजार रुपये लूट लिए।
लूट के बाद की फायरिंग
लूट की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और दुकानदारों ने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया। इस दौरान बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। खुद को घिरता देख अपराधियों ने लोगों को डराने के लिए तीन राउंड फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ।
कैसे हुई वारदात
CSC संचालक अनूप कुमार ने बताया कि तीन युवक एक काले रंग की बाइक पर आए थे। कुछ देर इधर-उधर घूमने के बाद वे अचानक केंद्र के अंदर घुस आए और पिस्तौल तानकर कैश से भरा बैग छीन लिया, जिसमें करीब 60 हजार रुपये थे। लूट के बाद वे तेजी से बाइक पर भाग निकले।

पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक खोखा बरामद किया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी चंचल कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है और इलाके में नाकेबंदी भी की गई है।