Jharkhand: शनिवार को बहरागोड़ा प्रखंड के बरसोल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-49 पर झांझीया चौक के पास एक सड़क हादसे में 60 वर्षीय वृद्ध महिला सावित्री संड की दर्दनाक मौत हो गई। वे छोटा परुलिया गांव की निवासी थीं और जगन्नाथपुर चौक की ओर जा रही थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही बरसोल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एनएचएआई की एंबुलेंस से महिला को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
वाहन चालक की तलाश में जुटी पुलिस, ग्रामीणों ने की मांग
पुलिस ने अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, इस दुर्घटना से गांव में शोक की लहर है। मृतका के परिजन न्याय की उम्मीद में हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से झांझीया चौक पर गति नियंत्रण के लिए स्पीड ब्रेकर लगाने और निगरानी बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Also read:भूधंसान से गिरिडीह का मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त, सीसीएल ने शुरू किया मरम्मत कार्य