प्रतिबिंब पोर्टल से फिर पकड़े गए 6 साइबर अपराधी, बैंक कर्मी बन ठगते थे लोगों को

गिरिडीह : पुलिस के लिए लगातार मददगार साबित हो रहे प्रतिबिंब पोर्टल के सूचना पर एक बार फिर पुलिस को सफलता मिली है. प्रतिबिंब पोर्टल से प्राप्त सूचना पर गिरिडीह पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कुल 6 साइबर अपराधियों को गिरफ़्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई कि गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंचनटांड में कुछ साइबर अपराधी फर्जी सिम का प्रयोग करते हुए आम लोगों से ठगी कर रहें है.

इस सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक, साइबर, संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम गठीत कर छापामारी करते हुए अलग-अलग स्थानों से कुल 06 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे साइबर ठगी करने हेतु बैंक के कर्मी बनकर लोगो को झाँसे में लेकर OTP/PASSWORD प्राप्त कर उनसे पैसे ठगी करना एवं फर्जी सिम उपलब्ध कराने का काम करते थे. पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से  मोबाइल-16, सीम-38, एटीएम-08, पासबुक-02, चेकबुक-03, मोटरसाइकिल-01 बरामद किया है.

अपराधियों से बरामद सामान

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व विवरण :

  1. अभिषेक कुमार मंडल, पे० मनोज मंडल, सा०-पंचनटांड, थाना अहिल्यापुर, जिला गिरिडीह .
  2. सुनील कुमार मण्डल, पे० भोला मण्डल, सा०- पंचनटांड, थाना अहिल्यापुर, जिला गिरिडीह .
  3. सिधेश्वर मण्डल, पे० होरिल मण्डल, सा० अरवाटांड, थाना टुण्डी, जिला धनबाद.
  4. सुरज कुमार मण्डल उर्फ संतोष कुमार मण्डल, पे० लालमोहन मण्डल, सा०-अरवाटांड थाना

टुण्डी जिला धनबाद .

  1. दीपक साव, पे० तेजलाल साव, सा०-निमियाघाट, थाना निमियाघाट, जिला गिरिडीह .
  2. उज्जल सिंघा, पे० श्यामल कुमार सिंघा, सा०- महुदा, थाना पुरूलिया, जिला पुरूलिया, राज्य पश्चिम बंगाल .
Exit mobile version