Dhanbad : झारखंड के कतरास एरिया के कांटापहाड़ी में हुए हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतकों की शिनाख्त मृतकों की शिनाख्त स्वरूप गोप (28), अमन कुमार सिंह (28), राहुल कुमार और चालक गया प्रसाद के तौर पर की गई है। एक अन्य शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है। यह हादसा बीते शुक्रवार को BCCL यानी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के तहत अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड की आउटसोर्सिंग परियोजना में ओबी डंप में भू-स्खलन और कोयले की चाल धंसने से हुआ था।
आधा दर्जन घर हो गये थे जमींदोज
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कांटापहाड़ी क्षेत्र कोलियरियों से भरा है, जहां भूमिगत आग और अवैध खनन के कारण जमीन खोखली हो चुकी है। शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे 30-35 मजदूर अवैध खनन के लिए एक चाल में घुसे थे। तभी चाल अचानक धंस गई, जिससे कई मजदूर फंस गए। कुछ ही मिनट बाद मुंडा धौड़ा में तेज आवाज के साथ जमीन धंस गई, जिससे आधा दर्जन घर जमींदोज हो गए। वहां फंसे 7-8 लोगों को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया।
इसके बाद, धौड़ा के पास आउटसोर्सिंग पैच का ओबी डंप खिसकने लगा। सुबह 11 बजे एक सर्विस वैन परियोजना में जा रही थी। उस वैन में चालक समेत 7 लोग सवार थे। एक बड़ी चट्टान वैन से टकरा गई, जिससे वैन कई बार पलटते हुए करीब 400 फीट गहरी खाई में पानी के अंदर गिर गई। सवार लोग बाहर गिर गए, जबकि दो लोग चट्टानों के बीच फंस गए। वैन के परखच्चे उड़ गए और उसका इंजन व अन्य सामान पानी में डूब गया।
रेस्क्यू में मुश्किलें
हादसे के बाद BCCL का बचाव दल मौके पर पहुंचा, लेकिन भू-स्खलन से हॉल रोड बंद होने के कारण रेस्क्यू में भारी परेशानी हुई। शुक्रवार रात अंधेरा होने पर बचाव कार्य रोक दिया गया, जो शनिवार सुबह फिर शुरू हुआ। बीते देर शाम तक 4 शव निकाले जा चुके थे, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
ग्रामीणों में आक्रोश
हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और BCCL अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। गोविंदपुर एरिया के जीएम केके सिंह को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। उन्हें पुलिस ने सुरक्षित निकाला। लोग दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग कर रहे थे। आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी मौके से गायब रहे।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
कतरास, तेतुलमारी, अंगारपथरा, बरोरा, सोनारडीह और मधुबन थानों की पुलिस और सीआईएसएफ की टीमें मौके पर तैनात की गईं। BCCL के एरिया 4 के जीएम राजकुमार अग्रवाल, बाघमारा सीओ गिरिजानंद किस्कू और सांसद ढुलू महतो ने स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
Also Read : धनबाद : BCCL एरिया 4 में लैंडस्लाइड, सर्विस वैन 400 फीट गहरी खाई में गिरी