Koderma : गया–धनबाद रेलखंड के कोडरमा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी टीम ने जांच के दौरान एक युवक को भारी मात्रा में नकदी के साथ पकड़ लिया। सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लाखों रुपये लेकर ट्रेन से कोलकाता जाने वाला है। इसी आधार पर मंगलवार दोपहर स्टेशन पर सख्त तलाशी अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर एक युवक को बैग सहित संदिग्ध अवस्था में देखा गया। उसकी पहचान अमित कुमार (19 वर्ष), निवासी सिकंदरा, जमुई (बिहार) के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान वह डरने लगा, जिसके बाद उसे जीआरपी पोस्ट ले जाकर बैग की जांच की गई।
युवक ने दावा किया कि उसके बैग में 25 लाख रुपये हैं और वह सोने-चांदी के कारोबार के लिए यह रकम कोलकाता ले जा रहा था। लेकिन गिनती में रकम 40 लाख रुपये निकली। रकम के दस्तावेज मांगे जाने पर युवक ने एक दिन का वक्त लिया, लेकिन निर्धारित समय में कोई भी कागज प्रस्तुत नहीं कर सका।

जीआरपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। निर्देश मिलने पर एसडीओ कोडरमा के माध्यम से एक दंडाधिकारी की नियुक्ति की जा रही है। दंडाधिकारी की मौजूदगी में नकदी की जब्ती प्रक्रिया पूरी कर युवक को आयकर विभाग के हवाले किया जाएगा।
जीआरपी ने बताया कि रकम के वास्तविक स्रोत और उद्देश्य की जांच अब आयकर विभाग करेगा। इस घटना के बाद स्टेशन पर निगरानी और भी कड़ी कर दी गई है।

