
Pakur : पाकुड़ के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बोका मोड़ के पास हुए 3 लाख रुपये की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मंजीत मुर्मू और उसका सहयोगी कोलेश हांसदा शामिल हैं। घटना 12 सितंबर को सुबह करीब 10 बजे हुई थी। तीन अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार राहगीर को देशी कट्टा दिखाकर लूट लिया था। मामले में अमड़ापाड़ा थाना कांड संख्या 62/25 दर्ज किया गया। इस कांड के अनुसंधान के लिए एसडीपीओ महेशपुर के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया।
जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पता लगाया कि मंजीत मुर्मू का गिरोह सिमलजोड़ी में सक्रिय है। 18 सितंबर की शाम पुलिस दल द्वारा छापेमारी की गई, लेकिन अपराधियों ने छापेमारी टीम पर ही रॉड और पंच से हमला कर दिया और मौके से भाग निकले। इस हमले में पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसके बाद 19 सितंबर को पुलिस ने जामकुंदर के पास रेड मारी और बाइक सवार मंजीत मुर्मू और कोलेश हांसदा को दबोच लिया। दोनों को पकड़ा गया और तलाशी लेने पर एक लोडेड देशी कट्टा, नकद, स्मार्टफोन, पंच फाइटर और गोलियां बरामद हुई।
गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी स्वीकृति बयान में अमड़ापाड़ा लूट कांड के अलावा अन्य कई अपराधों में संलिप्तता स्वीकार की। लूटे गए पैसे, घटना के समय मौजूद मोबाइल और पाकुड़ नगर थाना से लूटा गया सोने का कान का बाली भी बरामद किया गया। यह जानकारी पाकुड़ एसपी निधि द्विवेदी ने मीडिया के साथ प्रेस कांफ्रेंस में साझा की।
Also Read : कुड़मी समाज का रेल रोको आंदोलन के कारण कई ट्रेनें प्रभावित… देखें लिस्ट