Ranchi : रांची रेलवे स्टेशन अब यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की दिशा में एक अहम कदम आगे बढ़ चुका है। शुक्रवार को स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक 24 घंटे चलने वाला मेडिकल सुविधा केंद्र शुरू किया गया। यह सुविधा TRY नामक एनजीओ द्वारा चलाई जाएगी और इसका उद्देश्य स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और आम नागरिकों को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में रेलवे और स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इनमें अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बृजेंद्र साहू, मंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रवि सुधीर लढका और स्टेशन प्रबंधक राजकुमार गुप्ता शामिल थे।
TRY संस्था के सचिव उदय दत्त ने जानकारी दी कि यह पहल यात्रियों को सफर के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के सहयोग से इस पहल को साकार किया गया है, और इससे हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा।
क्या है इस मेडिकल सेंटर की खासियत?
यह सुविधा हर दिन, 24 घंटे चालू रहेगी।
केंद्र में 3 डॉक्टर, 2 फार्मासिस्ट और 2 नर्सें तैनात रहेंगे।
केवल ₹200 में यात्रियों को प्राथमिक इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।
ब्लड प्रेशर, शुगर, ऑक्सीजन सैचुरेशन जैसी बुनियादी जांचें की जा सकेंगी।
वातानुकूलित और साफ-सुथरा परामर्श कक्ष यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेगा।
जरूरत पड़ने पर मरीजों को नजदीकी अस्पतालों तक रेफर किया जाएगा।
महिला यात्रियों के लिए विशेष स्वास्थ्य परामर्श की भी सुविधा रहेगी।
इस नई सेवा के शुरू होने से रांची रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को न सिर्फ बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा मिलेगी, बल्कि आपात स्थिति में तुरंत इलाज भी मिल सकेगा।
Also Read : पालामू में रक्षाबंधन के मौके पर बच्चों ने पुलिस को बांधी राखी, बांटी मिठाइयां