Ranchi : झारखंड सीआईडी की साईबर क्राइम पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के नाम जयत ताराचन्द्र अन्नापूणे और अजय रामभरोसे वाल्मिकी बताये गये। दोनों नागपुर, महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। दोनों को वहीं से दबोचा गया है। फेसबुक, व्हाट्सएप और गूगल सर्च पर लोगों को झांसे में लेना और फिर उन्हें चूना लगा देना इन दोनों की फितरत है। इन लोगों के पास से 2 मोबाइल और 4 सिम कार्ड जब्त किया गया है।
शिकायतकर्ता ने बीते चार अगस्त को सीआईडी की साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। लिखित आवेदन में वादी ने बताया कि फेसबुक, व्हाट्सएप और गूगल सर्च के माध्यम से उन्हें NJ Financial Research नामक फर्जी ट्रेडिंग फाइनेंस कंपनी के जरिए निवेश का प्रलोभन दिया गया। साइबर अपराधियों ने HNAC नामक फर्जी ऐप के जरिए आकर्षक रिटर्न का लालच दिया। बताया कि 5 से 10 गुना फ्रॉफिट मिलेगा। इसके बाद निवेश के नामपर कुल 23,00,000 रुपये का अवैध हस्तांतरण कर ठगी कर ली गई। निवेश करने के लिए उन्हें विभिन्न बैंक खातों में पैसे जमा करने को कहा गया। अनुसंधान के दौरान Axis Bank खाता 922020004679287 में 23 दिनों में 2,51,18,320 रुपये जमा होने की जानकारी मिली।
देश के विभिन्न राज्यों में दर्ज शिकायतें
गृह मंत्रालय, भारत सरकार के National Cyber Crime Reporting Portal के अनुसार, उक्त खाता के खिलाफ केरल, गुजरात, कर्नाटका, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, गोवा, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और झारखंड समेत कुल 12 शिकायतें दर्ज हैं।
Also Read : हजारीबाग के CSP सेंटर और माइक्रो फाइनेंस लूटकांड का खुलासा, चार गिरफ्तार