Chaibasa : चाईबासा के जंगलों में घुसे जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों को झटका दिया है। जवानों ने जंगल में प्लांट किये गये 18 IED बम बरामद किये हैं। ये बम नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के बढ़ते कदम को रोकने के मकसद से प्लांट किये गये थे। हालांकि सर्च ऑपरेशन के दरम्यान जवानों की नजर IED बम पर पड़ गये और उन जवानों ने वक्त रहते बम को कब्जे में लेकर डिफ्यूज कर दिया। बमों को डिफ्यूज करने के लिए बम निरोधक दस्ता की मदद ली गयी।
चाईबासा पुलिस कप्तान राकेश रंजन को बीते आठ जुलाई को इंफॉर्मेशन मिली थी कि चाईबासा और खूंटी के बॉर्डर पर जंगली और पहाड़ी इलाके में नक्सलियों ने गोला-बारूद छुपाकर रखा है। नक्सलियों का मकसद सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों को नुकसान पहुंचाना और नक्सली विरोधी अभियान में जवानों के बढ़ते कदम को रोकना है। मिली इंफॉर्मेशन पर चाईबासा एवं खूंटी की पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीमों ने बताये गये लोकेशन पर रेड मारी। सर्च ऑपरेशन के दरम्यान जवानों ने 18 पीस IED बम बरामद किया, जिसे नष्ट कर दिया गया। सभी बम तीन-तीन कियो के थे।
Also Read : बिहार बंद : मतदाता सूची पुनरीक्षण पर विपक्ष का हंगामा, BJP सांसद रविशंकर प्रसाद का पलटवार