Jamshedpur : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के तहत चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित केदारनाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय परिसर में सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 14 लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से उनके नए घरों की चाबी और उपहार सौंपे गए।
कार्यक्रम का उद्घाटन बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती और उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने किया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख भुवनेश्वर करुणामय, बीडीओ आरती मुंडा समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक समीर मोहंती ने कहा कि अबुआ आवास योजना गरीबों के लिए सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में एक बड़ी पहल है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सर्वजन पेंशन योजना, फुलो झानो आशीर्वाद योजना, सावित्रीबाई फुले योजना जैसी कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। साथ ही, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली भी दी जा रही है।
उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने लाभुकों से अपील की कि वे समय पर आवास निर्माण पूरा करें, ताकि सरकार की ओर से मिलने वाले प्रोत्साहन और सुविधाएं उन्हें सही समय पर मिल सकें। उन्होंने बताया कि चाकुलिया प्रखंड में लगभग 4000 घरों का निर्माण कार्य चल रहा है, और साथ ही हर घर नल, शौचालय, गैस और बिजली जैसी सुविधाएं भी जोड़ी जा रही हैं। कार्यक्रम में मौजूद लाभुकों ने सरकार का आभार जताया और भरोसा दिलाया कि वे निर्धारित समय में अपने घरों का निर्माण पूरा करेंगे।
Also Read : नीतीश कैबिनेट की बैठक में 41 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, कई अहम फैसले लिए गए
Also Read : बाल-संवेदनशील पुलिसिंग पर रांची के 46 CWPO को जरूरी टिप्स दे गए SSP चंदन सिन्हा