Hazaribagh : हजारीबाग पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। पुलिस ने शराब भट्ठियों को भी ध्वस्त किया है। इस धंधे में संलिप्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। हजारीबाग के पुलिस कप्तान अंजनी अंजन के निर्देश पर रविवार को SDPO बरही के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम दो जेसीबी मशीन के साथ भगहर भंडार गांव के जंगली क्षेत्रों में विभिन्न स्थानो में बने अवैध शराब के भट्टी को ध्वस्त किया।
पुलिस ने बताया कि इस छापेमारी अभियान में भगहर भण्डार गांव एवं परसातरी के जंगली क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर बने करीब 12 शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। साथ ही 60 हजार किलो जावा महुआ तथा 5000 लीटर महुआ शराब को नष्ट किया गया।
घटनास्थल से 500 ड्रम, 50 एल्युमिनियम का डेगचा और शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया है। इस संबंध में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Also Read : प्रतापपुर थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप, कार्रवाई से बच रहे एसपी!
Also Read : RMC ने किया अभियंता शाखा की टीम का गठन, दुर्गा पूजा की तैयारियों का होगा विशेष निरीक्षण
Also Read : रंगदारी को लेकर हुई फा’यरिंग में युवक जख्मी, आरोपियों को दबोचने में जुटी पुलिस