Chaibasa : सिंहपोखरिया रेलवे स्टेशन के पास चाईबासा-जगन्नाथपुर मुख्य सड़क पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, बच्चा अपने दोस्तों के साथ सुबह घूमने निकला था, तभी गलत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया।
हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, सड़क जाम
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चाईबासा-जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के मौके पर आने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक विधायक और परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ खुद नहीं आएंगे, वे आंदोलन खत्म नहीं करेंगे।
प्रशासन ने मौके पर भेजी पुलिस, तैनात हुआ अतिरिक्त बल
घटना की सूचना मिलते ही चाईबासा के सीओ और मुफ्फसिल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन गुस्साए ग्रामीणों को शांत करने के लिए प्रशासन को अतिरिक्त सुरक्षा बल बुलाना पड़ा।

पुरानी मांगें और नाराजगी भी आई सामने
स्थानीय निवासी मुंडा सोना सवैंया ने बताया कि इस सड़क पर हादसे आम हो चुके हैं। पहले भी कई जानें जा चुकी हैं, लेकिन अब तक न तो स्पीड ब्रेकर बने हैं और न ही कोई अन्य सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन और नेताओं ने हमेशा आश्वासन तो दिया, लेकिन पीड़ित परिवारों को कभी राहत राशि नहीं मिली। फिलहाल, पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हालात को काबू में करने की कोशिशें जारी हैं।
Also Read : कोडरमा में दुर्गा पूजा की तैयारियां पूरी, सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क