Chaibasa : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक बड़ी पहल की गई है। गुवा अयस्क खदान प्रबंधन की ओर से “जल ही जीवन है” अभियान के तहत पांच नए सौर जल मीनारों का उद्घाटन शनिवार को किया गया।
यह जल मीनारें गंगदा, घाटकुरी, डुइया, छोटा जामकुंडिया और बड़ा जामकुंडिया गांवों में स्थापित की गई हैं। इस परियोजना से ग्रामीणों को अब साफ, सुरक्षित और लगातार पानी की सुविधा मिलेगी। सौर ऊर्जा से चलने वाली ये मीनारें न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं, बल्कि जल संकट झेल रहे इन इलाकों के लिए बड़ी राहत साबित होंगी।
उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत गंगदा गांव से हुई और समापन बड़ा जामकुंडिया में किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली।

इस मौके पर सेल प्रबंधन के जीएम (खान) एस.पी. दास, जीएम (ई एंड एल) डॉ. टी.सी. आनंद, गंगदा पंचायत की मुखिया राजू सांडिल, मानकी लागुरा देवगम और जामकुंडिया के मुंडा रुबेन समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
पूरे आयोजन का सफल संचालन और परियोजना का नेतृत्व डीजीएम (सीएसआर) अनिल कुमार ने किया। उन्हीं की देखरेख में सभी जल मीनारों का निर्माण कार्य पूरा किया गया।
सौर जल मीनारों की शुरुआत से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। अब उन्हें पानी के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा और स्वच्छ पेयजल उनके गांव में ही उपलब्ध रहेगा।
Also Read : सूरजमुखी के बीज सेहत और खूबसूरती का बड़ा खजाना… जानें इसके फायदे