Joharlive Desk
नई दिल्ली । सीबीआई ने अवैध कोयला खनन मामले को लेकर चार राज्यों के 45 स्थानों पर छापेमारी की। इसकी जानकारी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को दी। सीबीआई के अनुसार, ईस्ट बंगाल फील्ड्स लिमिटेड के अधिकारियों और कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में छापेमारी चल रही है।
सीबीआई के एक सूत्र ने बताया, “कोयला माफियाओं के परिसरों सहित 4 राज्यों के 45 स्थानों पर सुबह से ही तलाशी जारी है। आपराधियों की तलाश की जा रही है।” हालांकि, सूत्रों ने इस विषय में ज्यादा नहीं बताया है।