Patna : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण के साथ हुई। सभी विधायक एक-एक कर शपथ ले रहे थे, लेकिन मोकामा से निर्वाचित विधायक अनंत सिंह का नाम पुकारे जाने पर वे उपस्थित नहीं मिले।
जानकारी के अनुसार, अनंत सिंह इस समय दुलारचंद हत्याकांड मामले में जेल में बंद हैं, जिसके कारण वे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाए। उनकी गैरहाज़िरी के चलते कुछ देर के लिए सदन में हलचल देखने को मिली।
विधानसभा अधिकारियों ने बताया कि अनंत सिंह के लिए शपथ ग्रहण की नई तारीख जल्द तय की जाएगी। उस दिन उन्हें औपचारिक रूप से विधायक पद की शपथ दिलाई जाएगी।
अनंत सिंह बिहार राजनीति का जाना-पहचाना नाम हैं और मोकामा क्षेत्र में उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है। हालांकि कानूनी मामलों के चलते वे इस बार विधायी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सके।
अन्य सभी विधायकों ने नियमानुसार अपनी शपथ ली और इसके बाद विधानसभा के नए सत्र की कार्यवाही शुरू की गई। अधिकारियों का कहना है कि अनंत सिंह की शपथ प्रक्रिया भी जल्द ही पूरी कर ली जाएगी, जिससे मोकामा क्षेत्र के लोगों को भी उनके निर्वाचित प्रतिनिधि की भागीदारी मिल सकेगी।
Also Read : रांची के होटल केन में बड़ा हादसा, रिपेयरिंग के दौरान मजदूर की मौ’त
Also Read : फं’दे पर ल’टकी मिली कुप्पुस्वामी रेस्टोरेंट के संचालक की बॉ’डी, पुलिस जुटी जांच में


