Ranchi : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में कोयला चोरी को लेकर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई से कुछ समय के लिए धनबाद में अवैध कोयले का धंधा थमा जरूर है, लेकिन अब माफिया नए तरीकों से फिर सक्रिय होने की कोशिश कर रहे हैं। मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि जब से ईडी ने छापेमारी तेज की है और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोयला चोरी का पूरा नेटवर्क उजागर किया है, तब से धनबाद में इस धंधे पर आंशिक रोक लगी है। उनके अनुसार, माफियाओं में डर बढ़ा है और लूट में थोड़ी कमी आई है। मरांडी ने दावा किया कि उन्हें विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि कोयला माफिया फिर से सक्रिय हो रहे हैं। इस बार वे पुलिस की नजर से बचने के लिए अपने संपर्क साधनों में बदलाव कर रहे हैं ताकि कॉल ट्रेस न हो सके।
जब से ईडी की दबिश बढ़ी है और मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोयला चोरी की पोल खोली, तब से धनबाद में अवैध कोयले के ‘धंधे’ पर एक अघोषित आंशिक अल्प विराम लगा है, माफियाओं में डर पैदा हुआ और लूट थोड़ी कम हुई।
लेकिन अब विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि कोयला चोर फिर से सक्रिय हो…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) November 28, 2025
55 आईफोन खरीदने की जानकारी से बढ़ी आशंका
उन्होंने लिखा कि धनबाद के बैंक मोड़ स्थित एक दुकानदार ने हाल ही में लगभग 55 आईफोन मंगाए हैं। उनके मुताबिक, इसका मकसद यही है कि सामान्य कॉल की जगह फेस टाइम का इस्तेमाल किया जाए ताकि पुलिस और माफिया के बीच होने वाली बातचीत ट्रैक न हो सके। उन्होंने आरोप लगाया कि फेस टाइम के जरिए पुलिस और माफिया मिलकर कोयला चोरी के सिंडिकेट को फिर खड़ा करने की तैयारी में हैं।
केंद्रीय एजेंसियों को कड़ी निगरानी की अपील
मरांडी ने केंद्र की जांच एजेंसियों से आग्रह किया है कि अचानक मंगाए गए इन आईफोन, उनके खरीदारों और उन लोगों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए जो इनका बेनामी तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चाहे माफिया तकनीक बदल लें, लेकिन वे राज्य की संपत्ति की लूट रोकने के लिए लगातार उन्हें बेनकाब करते रहेंगे।
Also Read : पांच साल से फरार पोक्सो कांड का अभियुक्त लावालौंग से गिरफ्तार


