Ranchi : प्रदेश राजद प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार ने झारखंड सरकार की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के 10 हजार सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए हैं। उन्होंने इसे अत्यंत सराहनीय और ऐतिहासिक कदम बताया।
डॉ. मनोज ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार के 6 वर्षों के कार्यकाल में लाखों नियुक्तियाँ और विकास कार्य पूरे राज्य में किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन कार्यों को देखकर भारतीय जनता पार्टी में डर का माहौल है और उनकी साजिशें सरकार को बदनाम करने की दिशा में काम करती रहती हैं।
राजद प्रवक्ता ने यह भी बताया कि सरकार ने मईया सम्मान योजना, किसानों के 2 लाख रुपये ऋण माफी, छात्रों को छात्रवृत्ति, 200 यूनिट बिजली मुफ्त, सरकारी मॉडल स्कूल निर्माण जैसी योजनाओं पर काम किया है। इन्हीं उपलब्धियों के आधार पर जनता ने हेमंत सोरेन सरकार को दोबारा चुना।
डॉ. मनोज ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद सीएम हेमंत सोरेन की सरकार जनाकांक्षाओं को पूरा करने और राज्य के विकास में तेजी लाने का काम कर रही है, और यह सभी कदम राज्य के लिए अत्यंत सकारात्मक और सराहनीय हैं।
Also Read : झारखंड हाईकोर्ट ने पूछा- पशु वधशाला की नियमावली बनी या नहीं, सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब


