Gumla : जिले के कामडारा और पालकोट थाना क्षेत्रों में पुआल के ढेर में लगी आग ने दो मासूम बच्चों की जान ले ली। पहली घटना सरिता गांव में हुई, जहां डेढ़ वर्षीय नमन लुगून पुआल में खेलते-खेलते अचानक लगी आग की चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने आग बुझाई और नमन को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन 90% झुलस चुके नमन की रास्ते में ही मौत हो गई।
दूसरी घटना बिलिंगबीरा गांव में सामने आई। यहां 1 साल 9 महीने की शोभा कुमारी पुआल के पास खेल रही थी। आग फैलने के कारण शोभा भी झुलस गई। उसे गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया और रिम्स रांची रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही शोभा की मौत हो गई।
दोनों घटनाओं के बाद सरिता और बिलिंगबीरा गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजन और ग्रामीण सदमे में हैं। पुलिस और स्थानीय लोग इन हादसों में लापरवाही और सुरक्षा के प्रति जागरूकता की कमी को प्रमुख वजह मान रहे हैं।

यह घटनाएँ ग्रामीण इलाकों में बच्चों के पुआल के पास खेलने की आदत और सुरक्षा के प्रति सतर्क न होने का भी खतरनाक परिणाम सामने लाती हैं।
Also Read : लोहरदगा में संविधान दिवस समारोह, DC ने दिलाई शपथ

