Lohardaga : लोहरदगा जिले में भारतीय संविधान दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में DC डॉ. ताराचंद ने जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना और उद्देशिका के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने संविधान के मूल सिद्धांतों का पालन करने और भारत को संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने का संकल्प दोहराया। शपथ में सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, अवसर की समानता और प्रतिष्ठा सुनिश्चित करने का वचन भी लिया गया। इसके साथ ही राष्ट्र की एकता, अखंडता और व्यक्ति की गरिमा बनाए रखने तथा समाज में बंधुता को बढ़ावा देने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में आईटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, उप निर्वाचन पदाधिकारी और जिले के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। शपथ ग्रहण का यह आयोजन जिले के प्रखंड और अन्य कार्यालयों में भी किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों और पदाधिकारियों में संविधान के प्रति जागरूकता और निष्ठा बढ़ाना बताया गया।
Also Read : गलत लाइफस्टाइल से बढ़ा लिवर रोग का खतरा, जानें बचाव के आसान उपाय
Also Read : पीएम मोदी ने सैफ्रॉन एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज सुविधा का किया उद्घाटन
Also Read :

