Johar Live Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में सैफ्रॉन एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज फैसिलिटी का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कंपनी को हर तरह का सहयोग देगी और एयरक्राफ्ट सर्विस सेंटर बनना भारत के लिए फायदेमंद है।
पीएम मोदी ने बताया कि भारत में पिछले कुछ सालों में एविएशन सेक्टर तेजी से बढ़ा है और देश का घरेलू एविएशन मार्केट दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट बन गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय एयरलाइंस ने अब तक 1500 से अधिक नए एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दे दिया है। इसके चलते मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल (MRO) की जरूरत भी बढ़ी है। प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत में अभी 85 प्रतिशत MRO का काम विदेशों में होता है, जिससे खर्च बढ़ जाता है और विमान ज्यादा समय तक जमीन पर रहते हैं। सरकार देश को बड़े MRO हब के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रही है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि सैफ्रॉन के फैसिलिटी शुरू होने से हैदराबाद के विकास को मदद मिलेगी और शहर एक एयरोस्पेस और एविएशन हब के रूप में उभर रहा है।

केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि भारत में एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज शुरू होने से भविष्य में एयरक्राफ्ट बनाने की लागत कम होगी और इसका फायदा यात्रियों को भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि अब तक भारत को सिंगापुर और मलेशिया जैसे देशों पर एयरक्राफ्ट इंजन सर्विस के लिए निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब देश में यह सुविधा उपलब्ध होगी।
सैफ्रॉन एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन का परिणाम है और इससे भारत का एविएशन सेक्टर और मजबूत होगा।

