Johar Live Desk : गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल जारी है। चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत तीसरे दिन के स्कोर 26/0 से की। ताज़ा स्थिति के अनुसार टीम बिना कोई विकेट गंवाए 53 रन बना चुकी है। एडन मार्करम 18 रन पर और रियान रिकेल्टन 32 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
मैच का अब तक का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 151.1 ओवर में 489 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम तीसरे दिन 83.5 ओवर में 201 रन पर ऑलआउट हो गई, जिससे अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 288 रनों की बड़ी बढ़त मिल गई। दूसरी पारी में भी अफ्रीका के बल्लेबाजों ने मजबूत शुरुआत दी है और उनकी लीड 350 रन के पार पहुंच चुकी है।
भारत की बल्लेबाजी
भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल पहली पारी में सबसे ज्यादा 58 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 97 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का लगाया। वाशिंगटन सुंदर ने 48 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसके अलावा केएल राहुल ने 22, साई सुदर्शन ने 15 और कुलदीप यादव ने 19 रन जोड़े। साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए, जबकि साइमन हार्मर ने 3 विकेट चटकाए।

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के नायक
अफ्रीका के लिए सेनुरन मुथुसामी ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 206 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। मार्को जानसेन भी बेहतरीन फॉर्म में रहे और 93 रन बनाकर शतक से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 7 छक्के लगाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
Also Read : असंतुष्ट कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में हलचल, आज राहुल गांधी से मिलने की तैयारी

