Johar Live Desk : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उन्होंने टैरिफ की धमकी देकर आठ में से पांच युद्धों को रोका। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर साझा पोस्ट में लिखा कि यदि देश टैरिफ के खतरे को नजरअंदाज करते, तो उन पर भारी टैरिफ लगाया जाता। उन्होंने कहा कि इस नीति के चलते अमेरिका को दुनिया भर के देशों से खरबों डॉलर मिले हैं।
ट्रंप ने अपने पोस्ट में अमेरिकी अर्थव्यवस्था की तारीफ भी की। उनका कहना था कि अमेरिका अब सबसे मजबूत, अमीर और इज्जतदार स्थिति में है। उन्होंने बताया कि महंगाई अब कम है, जबकि जो बाइडन के कार्यकाल में यह इतिहास में सबसे ज्यादा थी। इसके अलावा, ट्रंप ने स्टॉक मार्केट के प्रदर्शन का हवाला देते हुए कहा कि नौ महीनों में यह 48वीं बार ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा।
इस साल मई में ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित सैन्य टकराव को टैरिफ की धमकी देकर रोका। हालांकि, भारत ने इस दावे की कभी पुष्टि नहीं की। ट्रंप ने टैरिफ नीति को अपनी सफलता और अमेरिकी राष्ट्रहित के लिए अहम बताया।

Also Read : तेज रफ्तार डंपर घर में घुसा, पिता और डेढ़ वर्षीय बेटी की मौ’त

