Johar Live Desk : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू होने जा रही है। उससे पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर आई है। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की चोट
शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच में चोटिल हुए थे और अब वह दूसरे टेस्ट और आगामी वनडे सीरीज से भी बाहर रहेंगे। BCCI के अनुसार, गिल अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं और उनकी देखभाल चल रही है। उपकप्तान श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान बाईं पसली में गंभीर चोट लगी थी। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी वापसी में लगभग चार महीने लग सकते हैं।
नए कप्तान और उपकप्तान पर चर्चा
गिल और अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के नए कप्तान और उपकप्तान का चयन बड़ा सवाल बन गया है। रिपोर्ट्स में केएल राहुल या ऋषभ पंत को कप्तानी देने की चर्चा है, जबकि कुछ अफवाहें रोहित शर्मा को फिर से कप्तान बनाने की भी हैं। इसका फैसला टीम की घोषणा के बाद ही होगा।

वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे : 30 नवंबर, रांची
- दूसरा वनडे : 03 दिसंबर, रायपुर
- तीसरा वनडे : 06 दिसंबर, विशाखापत्तनम
सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 9 से 19 दिसंबर तक खेली जाएगी।
Also Read : IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने 261 रन किए पूरे, भारत की विकेट तलाश जारी

