Giridih : गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड के वन बीशनपुरा गांव में शनिवार को जंगली हाथियों के हमले में एक किसान की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त जागो महतो (50) के तौर पर की गई है। मिली जानकारी के अनुसार जागो महतो अपने खेत में धान की कटाई कर रहे थे, तभी दो जंगली हाथी अचानक वहां पहुंच गए। हाथियों ने उन्हें जमीन पर पटक दिया और कुचल कर मार डाला। घटना से इलाके में तनाव फैल गया।
वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले तीन-चार दिनों से हाथियों का झुंड गांव के आसपास घूम रहा था, लेकिन वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके विरोध में लोगों ने बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क जाम कर दिया, जिससे यातायात ठप हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद सड़क जाम हटाया गया।
वन विभाग ने मुआवजे की घोषणा की
जमुआ वन क्षेत्र के पदाधिकारी संजय कुमार संत ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार को सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही, हाथियों को सुरक्षित स्थान पर भेजने की कार्रवाई जारी है।

Also Read : “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम सफल, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर किए आवेदन

