Palamu : जमीन कारोबारी सोनू खान के घर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने के इल्जाम में पुलिस ने तीन संदेही गुनहगारों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में मुख्य आरोपी अमजद खान, तनवीर साह और मोहित चौधरी शामिल है। अमजद और तनवीर मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के साईं मुहल्ला के रहने वाले हैं। वहीं, मोहित चौधरी का घर आजादनगर सुदना में है। इन लोगों के पास से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 8 एमएम की 6 जिंदा गोली, 7.65 एमएम की दो जिंदा गोली, 7.65 एमएम के तीन खोखा और एक 8 एमएम का खोखा जब्त किया गया है। अमजद और मोहित के पास से हथियार मिला, जबकि तनवीर के पास गोलियां बरामद हुईं। इस बात का खुलासा पलामू की पुलिस कप्तान रिष्मा रमेशन ने किया है।
एसपी रिश्मा रमेशन ने मीडिया को बताया कि शुक्रवार की रात मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के मुस्लिमनगर स्थित गौसिया मदरसा के पास ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी थी। यह फायरिंग जमीन के लफड़े को लेकर की गयी थी। वारदात के तुरंत बाद हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए एक घंटे के भीतर तीन आरोपियों को धर दबोचा।
एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गौसिया मदरसा के पास रहने वाले सोनू खान का अमजद खान के साथ बीती रात करीब 10:40 बजे झगड़ा हो गया। रात करीब 11 बजे गोलीबारी की गयी। इल्जाम है कि अमजद खान, तनवीर साह और मोहित चौधरी ने सोनू के घर पर गोलियां बरसाई। साथ ही हवाई फायरिंग की। घटना के बाद तीनों भागने की फिराक में थे। लेकिन उन्हें स्टेशन रोड से पकड़ लिया गया। एसपी ने बताया कि पहाड़ी में जमीन को लेकर अमजद और सोनू के बीच लफड़ा हुआ था। दोनों जमीन का धंधा करते हैं। इनमें से अमजद पर चैनपुर थाना में जमीन पर कब्जे को लेकर रंगदारी और आर्म्स एक्ट के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी और उसे जेल भी भेजा गया था। वह कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर आया था।

Also Read : धनबाद में दूसरे दिन भी ईडी की रेड, कोयला कारोबारी अनिल गोयल के भट्ठे को खंगाल रही टीम

