Hazaribagh : हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड में झारखंड सरकार की बहुउद्देशीय “सरकार आपके द्वार” योजना के तहत आज पंचायत सचिवालय परिसर में विशेष कैंप लगाया गया। कैंप शुरू होते ही ग्रामीणों की बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी और लोग विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए उत्साहित नजर आए।
कई ग्रामीण आवास योजना के लिए आवेदन भरते दिखे, जबकि छात्र-छात्राएं गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का फॉर्म जमा करने में व्यस्त रहे। महिलाओं में मैया सम्मान योजना को लेकर विशेष उत्साह रहा और बड़ी संख्या में महिलाओं ने आवेदन किए।
कैंप में इस बार गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण, उचित आहार और देखभाल को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। साथ ही, लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जहां प्राथमिक जांच और परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

कैम्प का निरीक्षण कर रहे हजारीबाग एसडीओ बैद्यनाथ कामति ने कहा कि यह योजना आम जनता के लिए बड़ा अवसर है, जिसमें विभिन्न आवेदन मौके पर ही स्वीकार किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कैंप में आने और अपने लंबित कार्यों का निवारण कराने की अपील की।
कुल मिलाकर, “सरकार आपके द्वार” कैंप में भारी संख्या में लोगों की भागीदारी देखने को मिली, जिससे साबित होता है कि प्रशासन की यह पहल जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में प्रभावी साबित हो रही है।

