Jamshedpur : दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर स्टेशन के मेन गेट के बाहर एक होंडा जैज़ कार में अचानक आग लग गई। घटना शनिवार सुबह करीब 9 बजे हुई, जब स्टेशन परिसर में यात्री काफी संख्या में मौजूद थे। कार में आग लगते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई और मुख्य गेट के बाहर यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित रहा। यह कार सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया के श्रीनिवास नायक की थी। वे अपनी पत्नी और बेटे को दुरंतो एक्सप्रेस में छोड़ने स्टेशन आए थे।
गणिमत रही की कार में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले कार के नीचे से धुआं उठ रहा था, फिर अचानक लपटें फैल गईं। सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। दमकल की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई गई।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह तकनीकी खराबी का मामला लग रहा है, हालांकि वास्तविक कारण की जांच जारी है। समय रहते आग बुझा देने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Also Read : दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता गंभीर, AQI 400 के पार
Also Read : पूर्व मध्य रेल की अक्टूबर में उठाई गई नई पहल का असर अब दिख रहा है
Also Read : DSPMU में फीस वृद्धि के विरोध, छात्रों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी

