Johar Live Desk : गुवाहाटी में खेले जा रहे सीरीज़ के दूसरे और अंतिम टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। भारत पिछले नौ टेस्ट में आठवीं बार टॉस हार गया है। इस मैच में बड़ी खबर यह है कि चोटिल शुभमन गिल की जगह ऋषभ पंत टीम की कमान संभाल रहे हैं। पंत भारत के 38वें टेस्ट कप्तान बने हैं।
पंत के लिए खास मौका
ऋषभ पंत टेस्ट में कप्तानी करने वाले भारत के केवल दूसरे विकेटकीपर हैं। इससे पहले एमएस धोनी ने यह जिम्मेदारी 60 टेस्ट में निभाई थी। दिलचस्प बात यह है कि पंत को अपना पहला टेस्ट बतौर कप्तान उसी मैदान पर मिला है, जहाँ उन्होंने 2018 में अपना वनडे डेब्यू किया था।
मैच का महत्व
यह टेस्ट दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। भारत को यह मुकाबला जीतकर सीरीज़ 1–1 से बराबर करनी है, जबकि दक्षिण अफ्रीका भारत में 2000 के बाद पहली टेस्ट सीरीज़ जीतने के लक्ष्य के साथ उतरा है।

टीम में बदलाव
गिल की जगह बी. साई सुदर्शन को टीम में शामिल किया गया है, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी को अक्षर पटेल के स्थान पर मौका मिला है। दक्षिण अफ्रीका ने कॉर्बिन बॉश की जगह सेनुरन मुथुसामी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज

