Johar Live Desk : कोलकाता और आसपास के कई जिलों में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इससे लोग घर और ऑफिस से बाहर निकल आए और हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश के नरसिंगडी में सुबह 5.7 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया, जिसका असर पूरे पश्चिम बंगाल में महसूस किया गया। झटके सुबह 10:08 से 10:10 बजे के बीच कुछ सेकंड के लिए आए। इसे कोलकाता, मालदा, नादिया, कूच बिहार और अन्य जिलों में महसूस किया गया।
USGS के मुताबिक, भूकंप का केंद्र ढाका के घोरासल में था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि यह भूकंप पाकिस्तान और अफगानिस्तान में हाल ही में आए दो मीडियम-इंटेंसिटी भूकंप के बाद आया। कोलकाता में झटके लगभग 20–30 सेकंड तक महसूस किए गए। साल्ट लेक सेक्टर 3 के एक निवासी ने बताया कि पंखे और सोफा सात-आठ सेकंड तक हिल रहे थे। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी झटके महसूस होने की जानकारी साझा की।
IMD ने बताया कि भूकंप का केंद्र नरसिंगडी से 13 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में था। अभी तक किसी के घायल होने या नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। लोग एहतियातन सड़कों पर निकल आए थे, लेकिन सौभाग्य से अभी तक कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ।

Also Read : आरआरसी नॉर्दन ईस्ट में 4116 पदों पर भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार करें आवेदन

