Dhanbad : धनबाद में संपत्ति से जुड़े अपराध, संगठित गिरोहों की गतिविधियों और विवादों के कारण बिगड़ने वाले हालात पर आज एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई। बोकारो जोन के आईजी सुनील भस्कर ने धनबाद एसएसपी के दफ्तर में समीक्षा बैठक की। इसमें धनबाद के एसएसपी प्रभात कुमार सहित जिले के सभी वरीय और क्षेत्रीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में हाल के मामलों की विस्तार से समीक्षा के बाद जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई अहम निर्देश दिए गए। अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सख्ती और निगरानी बढ़ाने पर जोर दिया गया।
बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश
- सभी थानों में लाठी, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर और शील्ड अनिवार्य रूप से उपलब्ध रखे जाएं ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत उपयोग किया जा सके।
- जिला नियंत्रण कक्ष में QRT (क्विक रिस्पॉन्स टीम) की व्यवस्था रहे। टीम के पास आंसू गैस दस्ता भी होना चाहिए।
- सभी एसडीपीओ और डीएसपी सुनिश्चित करें कि गश्ती वाहनों में भीड़ नियंत्रण उपकरण मौजूद हों।
- रक्षक ऐप के माध्यम से नियमित रूप से एंटी क्राइम चेकिंग की जाए।
- E-Prison सिस्टम की मॉनिटरिंग हो। जेल से बाहर आए अभियुक्तों का सत्यापन कर उन पर लगातार नजर रखी जाए।
- भूमि विवाद से जुड़े मामलों में जरूरत पड़ने पर धारा 107 और 144 की कार्रवाई तुरंत की जाए।
- सर्कल इंस्पेक्टर अपने क्षेत्र के अपराधियों के डोसियर और सर्विलांस में रखे गए लोगों की अद्यतन जानकारी रखें और समय-समय पर सत्यापन करें।
- थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के ज्वेलरी दुकानों और CSC सेंटर संचालकों से मिलकर उनकी गतिविधियों और सुरक्षा जरूरतों की जानकारी लें।
- सभी एसडीपीओ और डीएसपी बैंक, ATM, पोस्ट ऑफिस, ज्वेलरी दुकान और CSC सेंटर के प्रबंधकों के साथ बैठक कर सुरक्षा उपाय तय करें।
- चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक कर सभी ज्वेलरी और मल्टी शॉप्स के बाहर CCTV लगाने का अनुरोध किया जाए।
- किरायेदारों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य किया जाए। मकान मालिकों को बाहर कहीं जाने पर पुलिस को सूचना देने की सलाह दी जाए। इसके लिए सोशल मीडिया और माइकिंग से प्रचार कराया जाए।
- संगठित अपराध में शामिल आरोपियों की चल–अचल संपत्ति जब्त करने की दिशा में आगे की कार्रवाई की जाए।
बैठक में साफ कहा गया कि अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश जिले की प्राथमिकता है। पुलिस को हर स्तर पर अधिक सतर्क और सक्रिय रहने को कहा गया है ताकि धनबाद में सुरक्षा माहौल और बेहतर हो सके।
Also Read : बोकारो में बाइक लिफ्टरों की कमर तोड़ी पुलिस ने, सरगना समेत तीन गिरफ्त में


