Bokaro : बोकारो की बालीडीह पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में सरगना समशेर आलम, चंदन कुमार नाइक और अंगद कुमार बताये गये। अंगद कुमार पश्चिम बंगाल के पुरुलिया का रहने वाला है। वहीं, समशेर और चंदन बोकारो के अलग-अलग इलाके के रहने वाले बताया गये। इन लोगों की निशानदेही पर चोरी की नौ गाड़ियां बरामद की गयी है। इस बात का खुलासा बोकारो के पुलिस कप्तान हरविंदर सिंह ने किया है।
एसपी हरविंदर सिंह ने मीडिया को बताया कि पिछले कुछ महीनों से बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी, रेलवे गुड्स सेड, गोविन्द मार्केट और आसपास के क्षेत्रों में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो रही थी। इस मामले में बालीडीह थाना ने कई एफआईआर दर्ज की थी। चोरी की घटनाओं को रोकने और चोरी हुई मोटरसाइकिलें बरामद करने के लिए मुख्यालय डीएसपी की देखरेख में स्पेशल टीम गठित की गयी। गठित टीम ने टेक्निकल सेल और मानवीय सूचना की मदद से गिरोह के सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उचक्कों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। गिरोह के सरगना समशेर आलम ने पुलिस को दिये अपने बयान में खुलासा किया कि चोरी की गाड़ियों को वह बंगाल के पुरुलिया इलाके के अलग-अलग इलाकों में औने-पौने दामों में खपा देता था। इस काम में उसका साथ और भी लोग देते थे। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों को दबोचने में जुट गयी है।

Also Read : नीतीश के शपथ ग्रहण में शामिल हुए सुदेश महतो, कहा– बिहार की ऐतिहासिक जीत का असर झारखंड में भी दिखेगा

