Ranchi : रांची जिले में 21 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सभी 305 पंचायत और 53 वार्ड में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
DC मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य आम लोगों की शिकायतों का तुरंत निपटारा करना और सरकारी योजनाओं से नए लाभुकों को जोड़ना है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुँचाने और शिविरों का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।
नागरिकों से अपील
भजन्त्री ने रांचीवासियों से कहा कि वे अपने नजदीकी पंचायत या वार्ड में शिविर में जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक या अन्य पहचान पत्र साथ लाना जरूरी है।

शिविर का कार्यक्रम (मुख्य पंचायत/वार्ड)
21 नवंबर 2025
चतरा (अनगड़ा), खुखरा (बेड़ो), कांची (बुण्डू), छापर (बुढ़मू), पण्डरी (चान्हो), गड़गांव (ईटकी), उरुगुटू एवं उपरकोनकी (कांके), हुल्सु (लापुंग), बंझीला (माण्डर), नारो (नगड़ी), हरदाग (नामकुम), जयडीहा (ओरमांझी), राहे (राहे), तारुप (रातू), हलमाद (सिल्ली), बारेंदा (सोनाहातू), अमलेशा (तमाड़), वार्ड-1 (सीएमपीडीआई स्कूल के सामने), वार्ड-2 (एदलहातू जोगो पहाड़)
22 नवंबर 2025
बोंगईबेड़ा (अनगड़ा), डोरण्डा (बेड़ो), मुरुपीरी (बुढ़मू), बलसोकरा (चान्हो), काटमकुली (कांके), मालसृंग (कांके), देवरी (नगड़ी), सोदाग (नामकुम), बारीडीह (ओरमांझी), बानापीड़ी (रातू), हाकेदाग (सिल्ली), आराहंगा (तमाड़), रड़गांव (तमाड़), वार्ड-3 (मोरहाबादी एमटीएस), वार्ड-4 (मंडाटांड़, मोरहाबादी)
इन शिविरों के जरिए लोग सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे प्राप्त कर सकते हैं और अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।
Also Read : सुदेश महतो ने नीतीश कुमार को दी बधाई, शपथ ग्रहण समारोह में भी होंगे शामिल

