Palamu : पलामू जिले के नीलांबर–पीतांबरपुर प्रखंड स्थित महावीर मोड़ पर 21 नवंबर को CM हेमंत सोरेन ‘आपकी योजना, आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, उद्घाटन करेंगे और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे।
CM के दौरे को लेकर DC समीरा एस और SP रीष्मा रमेशन ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। डीसी–एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, पार्किंग, बैठने की व्यवस्था और अन्य सुविधाओं को पूरी तरह दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। DC ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए कहा कि कार्यक्रम की तैयारी में कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होना है, उनकी सूची उप विकास आयुक्त के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे, जबकि बीडीओ और सीओ वर्चुअल मोड से जुड़े रहे। वहीं, कार्यक्रम स्थल पर टेंट लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। CM हेमंत सोरेन पहले भी इस अभियान में हिस्सा ले चुके हैं और 2023 के बाद से पलामू क्षेत्र का पांच से अधिक बार दौरा कर चुके हैं, जहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणाएं की हैं।

Also Raed : केकेएम कॉलेज में प्रोजेक्ट प्रयास को लेकर हुआ प्रेरक संवाद, छात्रों में दिखी नई उमंग

