Hazaribagh : हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र में 16 नवंबर की रात जय माता दी ज्वेलर्स से सोने-चांदी के आभूषण लूटने वाले चार आरोपियों में से तीन को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूटे गए सभी जेवरात, हथियार और घटना में इस्तेमाल वाहन भी बरामद कर लिया है। लूटे गए आभूषणों की कुल कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है।
घटना रात लगभग 9 बजे हुई थी। ज्वेलर्स दुकान के मालिक अपने सोने-चांदी के जेवर चार बैग में भरकर कार में रख रहे थे। इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अपराधी आए और फायरिंग करते हुए कार का शीशा तोड़कर सभी बैग लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही बरही पुलिस ने तुरंत विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया। हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि टीम ने CCTV फुटेज, तकनीकी जांच और गुप्त सूचनाओं के आधार पर तेजी से छापेमारी की। रांची से एक आरोपी इन्द्रराज चौधरी को हिरासत में लिया गया और उसकी निशानदेही पर चतरा जिले के हंटरगंज मायापुर गांव से स्कॉर्पियो वाहन और एक देसी कट्टा बरामद किया गया।

साथ ही, दो अन्य आरोपियों को चौपारण की ओर से शेरघाटी की तरफ जाते हुए पकड़ा गया। उनके पास से लूटे गए सोने-चांदी के जेवर, हथियार और मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने थाने में 90 किलो चांदी और 3,500 ग्राम सोने की लूट का आवेदन दिया था। अब पुलिस बरामद जेवर और आवेदन का मिलान कर रही है। गलत जानकारी देने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। गिरफ्तार अपराधी लंबे समय से आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। मुख्य आरोपी धनंजय चौधरी उर्फ छोटू के खिलाफ बिहार और झारखंड में हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।

