Patna : पटना के यारपुर डोमखाना इलाके में बीती देर रात पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। पुलिस को अवैध शराब की बड़ी खरीद-बिक्री की सूचना मिली थी और छापेमारी करने पहुंची थी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया और कई बोतलें बरामद कीं। जैसे ही पुलिस टीम लौट रही थी, भीड़ ने गिरफ्तारी को रोकने का प्रयास किया। उपद्रवियों ने पुलिस और उत्पाद टीम को घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया। इसमें 3-4 पुलिसकर्मी हल्के घायल हो गए और पुलिस की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा।
दो-तीन थानों की अतिरिक्त फोर्स के आने पर पुलिस ने इलाके में दोबारा दबिश दी। इस कार्रवाई में दो और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि दोषियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

स्थानीय लोगों के अनुसार यारपुर डोमखाना में लंबे समय से शराब का अवैध नेटवर्क सक्रिय है। कार्रवाई के बावजूद तस्कर लगातार सक्रिय रहते हैं। फिलहाल इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और लगातार छापेमारी जारी है।
Also Read : IPL 2026 : मिनी ऑक्शन से पहले पैट कमिंस बने SRH के कप्तान, सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ खुलासा

