Johar Live Desk : शेयर बाजार में शुरुआत अच्छी रही, लेकिन जल्दी ही गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स सुबह 91 अंकों की बढ़त के साथ 85,042 पर खुला था, लेकिन अब 200 अंकों की गिरावट के बाद 84,750 पर आ गया है। निफ्टी भी शुरुआती हल्की तेजी के बाद अब 25,940 पर कारोबार कर रहा है।
वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई शेयर बाजार में कमजोरी रही। जापान का निक्केई 225 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में रहे। अमेरिका में सोमवार को वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स भी नीचे बंद हुए।
देश की आर्थिक खबरों में बताया गया कि भारत-अमेरिका का प्रस्तावित व्यापार समझौता जल्द पूरा होने के करीब है। अक्टूबर में भारत की बेरोजगारी 5.2 फीसदी पर बनी रही। ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी थोड़ी कम हुई, शहरी क्षेत्रों में थोड़ी बढ़ी।

निर्यात घटा और आयात बढ़ा। अक्टूबर में भारत का निर्यात 11.8 फीसदी घटकर 34.38 अरब डॉलर और आयात 16.63 फीसदी बढ़कर 76.06 अरब डॉलर रहा। इससे व्यापार घाटा रिकॉर्ड 41.68 अरब डॉलर तक पहुँच गया। डॉलर के मुकाबले येन कमजोर हुआ, सोने की कीमतें गिर गईं और कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रही। इन सबके बीच बाजार मिला-जुला रुख दिखा रहा है। निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।
Also Read : तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौ’त

