Johar Live Desk : एसीसी पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट के दौरान भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन मैच से ज्यादा चर्चा पाक खिलाड़ी के विवादित व्यवहार की रही। कतर की राजधानी दोहा में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने भारतीय बल्लेबाज के साथ अभद्र व्यवहार कर खेल भावना को ठेस पहुंचाई।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 136 रन बनाए। भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी ने 28 गेंदों में 45 रन और नमन धीर ने 20 गेंदों में 35 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन तक नहीं पहुंच पाया। जवाब में पाकिस्तान ने माज सदाकत की शानदार पारी के दम पर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। सदाकत ने 47 गेंदों में 79 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। भारत के लिए यश ठाकुर और सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।
Saad Masood with a wicket 👏🏽 #PAKvIND
— Usman (@jamilmusman_) November 16, 2025
मैच के दौरान विवाद
8वें ओवर की चौथी गेंद पर नमन धीर को पाकिस्तान के गेंदबाज सान मसूद ने इरफान खान के हाथों कैच आउट कराया। विकेट गिरने के बाद मसूद ने नमन के सामने अत्यधिक आक्रामक जश्न मनाया, उन्हें पवेलियन लौटने का इशारा किया और अपशब्द भी कहे। नमन धीर ने संयम दिखाते हुए बिना प्रतिक्रिया दिए क्रीज छोड़ दी, लेकिन पाक खिलाड़ी का यह बर्ताव खेल की मूल भावना के खिलाफ माना जा रहा है।

इस घटना के बाद एक बार फिर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आक्रामक और असंयमित रवैये पर सवाल उठने लगे हैं। मैच भले ही पाकिस्तान ने जीता हो, लेकिन उनके खिलाड़ी की यह हरकत पूरे मुकाबले पर भारी पड़ गई और क्रिकेट जगत में आलोचना का कारण बनी हुई है।
Also Read : धुर्वा डैम हादसा : चौथे पुलिसकर्मी का श’व बरामद, NDRF और गोताखोरों को मिली सफलता

