Koderma : कोडरमा में शनिवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ, जब शैक्षणिक भ्रमण पर जा रही जवाहर नवोदय विद्यालय, पूतो की छात्राओं से भरी बस राजगीर (बिहार) के लिए यात्रा के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस कोडरमा घाटी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में लगभग 24 छात्राएं घायल हो गईं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्याक्षदर्शियों के अनुसार, पीएमश्री योजना के तहत कक्षा 11वीं की छात्राएं और अन्य छात्र दो बैच में बस में सवार होकर राजगीर के लिए रवाना हुए थे। दुर्घटना उस समय हुई जब बस एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में अनियंत्रित हो गई और खाई की ओर चली गई। घने जंगल और पेड़ों की वजह से बस पूरी तरह पलटी नहीं, वरना चोटें और गंभीर हो सकती थीं।
घटना की जानकारी मिलते ही कोडरमा पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। उपायुक्त ऋतुराज ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बेहतर उपचार के निर्देश दिए। प्रशासन ने बताया कि सभी घायलों की निगरानी की जा रही है और स्कूल एवं जिला प्रशासन उनके परिजनों से लगातार संपर्क में है।


