Ranchi: एचएसवी ग्लोबल स्कूल, गुड़गांव में आयोजित सीबीएसई नेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में झारखंड के रुद्राक्ष शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के पहले दिन रुद्राक्ष ने 500 मीटर रिंक रेस में रजत पदक जीतकर पूरे देश में झारखंड का नाम रोशन किया।
इस उपलब्धि पर झारखंड रोलर स्केटिंग एसोसियेशन के पदाधिकारियों अध्यक्ष विकास सिंह, सचिव सुमित शर्मा, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, संरक्षक अभिषेक सिंह राठौर, मुख्य कोच राजेश कुमार राम और झारखंड स्केटिंग कोच प्रदीप खलखो ने रुद्राक्ष को बधाई दी।
रुद्राक्ष को ढेरों शुभकामनाएं और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभेच्छाएं।


