Johar Live Desk : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 9 :30 बजे शुरू होगा और टॉस सुबह 9 बजे होगा। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद कोलकाता पुलिस ने स्टेडियम और आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है।
साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा की कप्तानी में अभी तक कोई टेस्ट हार नहीं हुई है, लेकिन भारत में उनकी टीम को पिछले 15 साल में जीत नहीं मिली है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस साल 1000 टेस्ट रन पूरे करने से सिर्फ 21 रन दूर हैं।
हेड टू हेड आंकड़े :
दोनों टीमों ने अब तक 44 टेस्ट मैच खेले हैं। भारत ने 16 और साउथ अफ्रीका ने 18 मैच जीते हैं, जबकि 10 मैच ड्रॉ रहे। भारत में 19 टेस्ट में भारत ने 11 और साउथ अफ्रीका ने 5 मैच जीते।

भारत की तरफ से गिल टॉप रन स्कोरर हैं और मोहम्मद सिराज टॉप विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। साउथ अफ्रीका की तरफ केशव महाराज टॉप विकेट टेकर हैं और वियान मुल्डर ने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
टीम में बदलाव : ध्रुव जुरेल को मौका मिला है और नीतीश रेड्डी को टेस्ट स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है। असिस्टेंट कोच ने कहा कि टीम का फोकस मैच जीतने की रणनीति पर है।
ईडन गार्डन्स की पिच और मौसम :
पिच बैलेंस्ड मानी जाती है। पहले दो दिनों में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, जबकि तीसरे दिन से स्पिनरों का रोल बढ़ेगा। नवंबर में मौसम ठंडा और हल्की नमी वाला रहता है।
टॉस के लिए खास सिक्का :
टॉस के दौरान महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला की तस्वीर वाला सिल्वर कॉइन इस्तेमाल किया जाएगा। कॉइन का वजन 20 ग्राम है और इसकी एक परत गोल्ड की है।
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग :
मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और जियोहॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
संभावित प्लेइंग XI :
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने, सेनुरन मुथुसामी, डेवाल्ड ब्रेविस, साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा।
Also Read : झारखंड में पंचायत जनप्रतिनिधियों का राजभवन के सामने दिया धरना

