Ghatshila : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई और शाम 5 बजे तक संपन्न हो गई। यहां कुल 13 प्रत्याशी मैदान में थे और उनका भाग्य अब ईवीएम में बंद हो गया है। मतगणना 14 नवंबर को होगी और उसके बाद ही परिणाम सामने आएंगे।
घाटशिला सीट जेएमएम नेता और प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन के बाद खाली हुई थी। मतदान के दौरान ठंड के बावजूद 300 बूथों पर मतदाताओं की अच्छी भागीदारी रही। 5 बजे तक कुल 73.88% वोटिंग दर्ज की गई। शहरी इलाकों में मतदाता कम आए, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में रफ्तार बेहतर रही।
बूथों पर महिला मतदाताओं का उत्साह देखा गया और दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। प्रशासन ने व्हीलचेयर और सहायता केंद्र जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की थीं। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में भी उत्साह देखा गया। कई बूथों पर लंबी कतारें लगी, जबकि कुछ इलाकों में मतदान धीमा रहा। कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।


Also Read : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में 73.88% वोटिंग, महिला और युवा मतदाताओं ने दिखाई भागीदारी
Also Read : Whatsapp में जल्द आएगा “यूज़रनेम फीचर”, फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ लिंक होगा

